एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आमतौर पर रसोई में किया जाता है। हालांकि आजकल एल्यूमिनियम फॉयल के कई हैक्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते अब फॉयल का इस्तेमाल रसोई के बाहर भी खूब होने लगा है।
एक और अटपटा सा हैक भी कई लोग ट्राई कर रहे हैं, जिसमें वॉशिंग मशीन में एल्यूमिनियम फॉयल की एक बॉल बनाकर डाली जाती है। दरअसल ये आसान सा हैक आपकी लॉन्ड्री को आसान बनाने के बड़े काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वॉशिंग मशीन में एल्यूमिनियम फॉयल डालने से भला क्या होता है।
कपड़ों की सिकुड़न होती है कम
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय आमतौर पर कपड़े काफी ज्यादा सिकुड़ जाते हैं। इसके अलावा सारे कपड़े आपस में चिपकने भी लगते हैं। ऐसा होने से महंगे और सॉफ्ट कपड़े खराब होने का डर रहता है, साथ ही कपड़ों की सिलवटें भी इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि बिना प्रेस किए कपड़े पहनना लगभग नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में अगर आप वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय एल्यूमिनियम फॉयल की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर डाल देंगी, तो आपके कपड़े सिकुड़े हुए भी नजर नहीं आएंगे और साथ ही आपस में चिपकेंगे भी नहीं।
अच्छी तरह साफ होते हैं कपड़े
वॉशिंग मशीन में बहुत हेवी और गंदे कपड़े धोना आसान नहीं होता। आमतौर पर एक बार में तो ये साफ भी नहीं होते। ऐसे में आप ये एल्यूमिनियम फॉयल वाला हैक ट्राई कर सकती हैं। बस एल्युमीनियम फॉयल की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर वॉशिंग मशीन में डाल दें। इससे ये बॉल्स कपड़ों को रगड़ने का काम करेंगी और कपड़ों पर जमा मैल और गंदगी साफ होने में भी मदद मिलेगी।
जल्दी कपड़े सुखाने में करे मदद
एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप वॉशिंग मशीन में कपड़े को तेजी से सूखाने के लिए भी कर सकती हैं। बस कपड़े सुखाते वक्त ड्रायर में एल्यूमिनियम फॉयल की कुछ बॉल्स बनाकर डाल दें। दरअसल ये बॉल्स कपड़ों को अलग-अलग करने का काम करती हैं, जिससे और सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके चलते आपके भारी-भरकम कपड़े भी ड्रायर में फटाफट सूख जाते हैं।
इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दरअसल एल्यूमिनियम फॉयल का बार-बार इस्तेमाल आपकी वॉशिंग मशीन और कपड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर वॉशिंग के दौरान एल्यूमिनियम बॉल खुल जाए तो इससे कपड़े फटने और खराब होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में इस ट्रिक को बार-बार फॉलो करने के बजाए सिर्फ ज्यादा गंदे, मोटे और रोजाना के कपड़ों पर ही ट्राई करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें