11 माह बाद कल से खुलेंगे स्कूल
लालकुआं। सरकार द्वारा छठी से नौवीं कक्षा तक स्कूल खोलने की घोषणा के बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आठ फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए सर्वप्रथम स्कूल संचालक अभिभावकों की सहमति ले रहे हैं। लेकिन स्कूल बसों के सरेंडर होने के कारण बच्चों को घरों से लाने व पहुंचाने के लिए स्कूल संचालकों द्वारा वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई है। बच्चों अपने वाहन से स्कूल पहुंचना होगा।
बता दें कि सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा छह से लेकर नवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। निर्देश दिए हैं कि स्कूल संचालक सिर्फ ट्यूशन फीस ले। जिसके बाद स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों की सहमति ली जा रही है हालांकि अधिकतर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में है। जिसके बाद प्राइवेट स्कूल संचालक आठ फरवरी से स्कूल तो खोल रहे हैं। लेकिन बसों के सरेंडर होने के कारण कुछ दिन तक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि बसों के सरेंडर होने के साथ ही बीमा, टैक्स व अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करने में कुछ समय लग सकता है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें