110 समर्थकों के साथ यूकेडी नेता संयोष कबड़वाल ने थामा आप पार्टी का दामन
हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी 2022 की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में शनिवार को कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू की मौजूदगी में यूकेडी नेता संतोष कबड़वाल ने दर्जनों समर्थकों के साथ आप पार्टी का दामन थाम लिया है।
शनिवार को सामाजिक आंदोलनकारी, उक्रांद के पूर्व युवा केंद्रीय अध्यक्ष, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने 110 समर्थकों के साथ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान संतोष कबड़वाल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी के साथ ही कांग्रेस व भाजपा की नीतियों को देखो परख लिया है। सभी पार्टियों के नेताओं ने जनता के साथ छल करते हुए अपना निहित स्वार्थों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनता के खेत में है। वर्तमान में आप पार्टी ईमानदारी के साथ आम जनता के लिए काम कर रही है। इसलिए उत्तराखंड में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है। यही कारण है कि आज प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस व यूकेडी की नीतियों से आज ही आ गए लोग आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं । प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार तथा दीपक बाली समेत तमाम नेताओं ने सदस्यता लेने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहां की आप पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेष प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार एवं दीपक बाली, कुमाॅयू प्रभारी जितेन्द्र फुलारा, श्रीकांत खंडेलवाल, वाई. एस.पांगती, त्रिलोचन जोशी, रक्षित वर्मा, आनन्द दर्मवाल, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, डी0 एस0 कोटलिया, पुष्कर बिष्ट, मनोज नेगी, अब्दुल क़ादिर, रईस उल हसन, नरेन्द्र कुमार, खेमकरन, सागर पाण्डे, दीपक पाण्डे, सुरेश जोशी, भवानी भट्, पारितोष, नवीन, खीम सिंह बिष्ट, देव कार्की, जगदीश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थ्ति थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें