हिमालय प्रहरी

दिल दहला देने वाली घटना: दोस्त की जलती चिता पर लाठियां बरसाईं, वजह- उधार का पैसा!

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के एक गाँव से मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने मृत दोस्त की जलती हुई चिता पर गुस्से में आकर लाठियाँ बरसाईं, क्योंकि मरने वाला व्यक्ति उसका 50 हज़ार रुपये का क़र्ज़ चुकाए बिना ही दुनिया छोड़कर चला गया था।


 

बचपन की दोस्ती का भयानक अंत

 

गाँव वालों के अनुसार, मृतक जय (बदला हुआ नाम) और उसका दोस्त विजय (बदला हुआ नाम) बचपन के दोस्त थे। दोनों साथ में खेती करते थे और हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ देते थे। लगभग दो साल पहले जय ने फसल बिकने के बाद लौटाने का वादा करके विजय से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। हालांकि, बीमारी के कारण जय की मौत हो गई, और वह पैसे नहीं चुका पाया।

शनिवार शाम को जब गाँव के श्मशान घाट पर जय का अंतिम संस्कार हो रहा था, और चिता जल रही थी, तभी अचानक विजय लाठी लेकर आया और जलती चिता पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चिता की लपटें उठ रही थीं, लेकिन विजय क्रोध में लकड़ियों को पीट रहा था, जिससे चिंगारियाँ और लकड़ी के टुकड़े बिखर गए। मृतक का परिवार और वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए।


 

आरोपी का आरोप: “जानबूझकर हड़पने की थी नीयत”

 

विजय ने अपने इस कृत्य के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उसने कई बार जय से पैसे मांगे, लेकिन हर बार टाल दिया गया।

विजय का आरोप है कि जय ने पैसे हड़पने की नीयत से उधार लिए थे और वह जानबूझकर पैसा नहीं लौटा रहा था। गुस्से में और अपने पैसे डूब जाने के कारण उसने जय की जलती चिता को ही अपनी भड़ास निकालने का निशाना बनाया।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान और गुस्से में डाल दिया है, जिसने इंसानी रिश्तों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version