उत्तराखंड में आज मिले 2402 नए कोरोना संक्रमित! 118646पहुंचा आंकड़ा

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 2402 नए कोरोना संक्रमित!
  •           118646पहुंचा आंकड़ा
    मृत्यु–17
  • रिकवरी रेट -85.01%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2402 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 11866 पहुंच गया है।
इधर आज 1080 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 100857 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े 👉 गौला नदी में 50 हजार उपखनिज का लक्ष्य ही बांकी बचा

 

शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2402 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1051 ,हरिद्वार से 539 , नैनीताल जिले से 296, उधमसिंह नगर से 220 ,पौडी से 76, टिहरी से 39, चंपावत से 52, पिथौरागढ़ से 02, अल्मोड़ा 48, बागेश्वर से 19, चमोली से 29 , रुद्रप्रयाग से 17 ,उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

जबकि राज्य में आज 17 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1080 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 118646 मरीजों में से 100857 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2424 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1819 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 13546 है।