हिमालय प्रहरी

राज्य में आज मिले 274 नए कोरोना संक्रमित, स्वस्थ हुए 515

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है। लेकिन मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल समेत अन्य झीलों में शर्तों के साथ नौकायन की अनुमति, देखे क्या है शर्त
प्रदेश में आज कोरोना के 274 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 337449 पहुंच गया है।
इधर आज 515 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 321064 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 274 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें देहरादून जिले से 57 ,हरिद्वार से 48 , नैनीताल जिले से 26, उधमसिंह नगर से 17 ,पौडी से 06, टिहरी से 16, चंपावत से 10, पिथौरागढ़ से 18 , अल्मोड़ा 24, बागेश्वर से 12, चमोली से 07, रुद्रप्रयाग से 07 ,उत्तरकाशी से 26 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 18 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 515 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 337449 मरीजों में से 321064 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5758 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,6985 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 3642 है। इधर रिकवरी रेट 95.14 प्रतिशत पहुंच गया है।

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।

Exit mobile version