उत्तराखंड में मिले 2756 नए कोरोना संक्रमित, 81 मरीजों को मौत, जानें अपने जिले का हाल

खबर शेयर करें -

देहरादून:- उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के उपरांत पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में कमी आने के साथ ही रिकवरी रेट में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है वही मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, मौत के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के 2756 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 318346 पहुंच गया है।
इधर आज रिकार्ड 6674 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 261328 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 7:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2756 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें देहरादून जिले से 524 ,हरिद्वार से 200 , नैनीताल जिले से 209, उधमसिंह नगर से 452 ,पौडी से 109, टिहरी से 264, चंपावत से 74, पिथौरागढ़ से 124, अल्मोड़ा 234, बागेश्वर से 70 , चमोली से 226, रुद्रप्रयाग से 161 ,उत्तरकाशी से 109 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 81 मरीजों की मौत हुई।
इसके अलावा 6674 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़े- उधमसिंह नगर में इस हफ्ते तैयार हो जाएंगे ब्लैक फंगस के 1000 इंजेक्शन

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 318346 मरीजों में से 261328 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5430 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,6020 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 49579 है। इधर रिकवरी रेट 82.09 प्रतिशत पहुंच गया है।

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।