हिमालय प्रहरी

महिला से रेप करने की नीयत से 3 लोगों ने उसके साथ जा रहे युवक को मार डाला

खबर शेयर करें -

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के केसरियावद थाना पुलिस ने एक युवक के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

आरोपियों ने युवक की हत्या उसके सिर में लोहे की रॉड से वार करके की थी. आरोपी युवक और उसके साथी के साथ जा रही उनकी रिश्तेदार महिला से रेप करने की फिराक में थे. इसीलिए उन्होंने युवक पर हमला कर दिया. लेकिन बाद में घबराकर वहां से भाग गए.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वजपुरा ग्राम पंचायत के नटेला लिलवा फला निवासी नारायण लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा दिनेश मीणा 11 नवंबर को अपने दोस्त नंगला के साथ कपड़े लेने धरियावद गया था. उसका दोस्त नंगला तो घर आ गया, लेकिन दिनेश घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने नंगला से इस बारे में पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा. उसके बाद 13 नवंबर को परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके बेटे की लाश माना गांव नदी में मिलने की सूचना मिली.

रात को राह चलते हुए सिर में मारी लोहे की रॉड
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया की दिनेश और उसका दोस्त नंगला महिला रिश्तेदार को लेकर रात को बाइक से नटेला गांव आ रहे थे. इसी दौरान माना गांव से गोपालपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया और दिनेश के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. उनके साथ ही उनका पीछा कर रहे युवकों की बाइक भी गिर गई.

घायल युवक नदी नहीं पार कर पाया और डूब गया
इस दौरान मौका पाकर बाइक सवार तीनों आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए. वहीं दिनेश के सिर में चोट लगने के कारण वह नदी पार नहीं कर पाया और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी भगवाना और होमला को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी प्रकाश अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से पीछा कर दिनेश पर हमला किया था जिससे उसकी की मौत हो गई.

Exit mobile version