डीएलएड प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर को, 40,751 अभ्यर्थी होंगे शामिल
रामनगर: द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर को उत्तराखंड के 29 शहरों के 151 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए यह प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है, जिसके बाद दो साल का डायट (DIET) में प्रशिक्षण होता है।
📝 प्रवेश पत्र और आवेदन विवरण
- परीक्षा की तिथि: 22 नवंबर
- परीक्षा केंद्र: 29 शहरों में 151 केंद्र
- प्राप्त आवेदन: 40,751
- प्रवेश पत्र: अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं।
- डाउनलोड लिंक: अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.ukdled.com और www.ubse.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण नंबर, नाम और जन्म तिथि भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
🚨 नोडल केंद्र और आपातकालीन व्यवस्था
परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया:
- नोडल केंद्र: परीक्षा शहर में बने नोडल केंद्र 20 नवंबर से 22 नवंबर तक कंट्रोल रूम के रूप में कार्य करेंगे।
- प्रवेश पत्र न मिलने पर: यदि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, तो वे 20 से 21 नवंबर को कार्यालय समय में परीक्षा के लिए चयनित पहले परीक्षा शहर में बने नोडल परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- आवश्यक दस्तावेज: नोडल केंद्र पर उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ आवेदन पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति देनी होगी।

