उत्तराखंड में आज मिले 4339 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 4339 नए कोरोना संक्रमित
  • 142349 पहुंचा आंकड़
  • मृत्यु–49
  • रिकवरी रेट -75.48%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 4339 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 142349 पहुंच गया है।
इधर आज 1179 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 107450 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुंजन का बड़ा कद, नगर निकाय चुनाव में उधम सिंह नगर में अधिकतर सीटों पर विजय प्राप्त करने पर सी एम धामी ने गुंजन सुखीजा की थपथपाई पीठ


शुक्रवार की सांय 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4339 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1605 ,हरिद्वार से 1115 , नैनीताल जिले से 317, उधमसिंह नगर से 332 ,पौडी से 243 , टिहरी से 78, चंपावत से 187, पिथौरागढ़ से 40, अल्मोड़ा 131, बागेश्वर से , 34 चमोली से 184, रुद्रप्रयाग से 35 ,उत्तरकाशी से 38 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से होगी शुरू

यह भी पड़े 👉 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कराने का फैसला

जबकि राज्य में आज 49 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1179 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उड़ीसा के पूरी से लाई गई जगतनाथ, बलदेव, सुभद्रा व सुदर्शन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 142349 मरीजों में से 107450 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2929 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,2021 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 29949 है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad