हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 7127 नए कोरोना संक्रमित, 122 की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7127 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 271810 पहुंच गया है।
इधर आज 5748 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 184207 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7127 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2094 ,हरिद्वार से 1354, नैनीताल जिले से 587 , उधमसिंह नगर से 691 ,पौडी से 361, टिहरी से 508, चंपावत से 177, पिथौरागढ़ से 156, अल्मोड़ा 210, बागेश्वर से 71 , चमोली से 297, रुद्रप्रयाग से 304 ,उत्तरकाशी से 317 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 122 मरीजों की मौत हुई।
इसके अलावा 5748 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 271810 मरीजों में से 184207 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5054 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,4245 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 78304 है। इधर रिकवरी रेट 67.77 प्रतिशत पहुंच गया है।

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।

Exit mobile version