हिमालय प्रहरी

78 रनों पर ढेर हुए टीम इंडिया, इंग्लैंड ने मैच पर बनाई पकड़

खबर शेयर करें -

कहते हैं कि एक चीज जब सही होती है तो दूसरी अपने आप सुधर जाती है। पूरी सीरीज में लचर नजर आ रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी आज अचानक से मजबूत हो गई। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में बिना विकेट खोए 120 रन बनाए।

रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने पहले विकेट के लिए 2011 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में 100 से ज्यादा रन जोड़ डाले। हमीद ने 130 गेंदों पर नाबाद 60 रन में 11 चौके लगाए जबकि रोरी बर्न्स ने 125 गेंदों पर नाबाद 52 रन में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
भारतीय गेंदबाज चायकाल के बाद पहले विकेट के लिए तरसते रहे। टीम इंडिया की फील्डिंग भी आज लचर थी और हसीब हमीद का एक कैच स्लिप्स में टपकाया गया। अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पगबाधा की एक अपील की लेकिन कोहली ने रिव्यू लेने में दिलचस्पी नहीं दिखायी।
78 पर सिमट गई थी भारतीय पारी
लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रनों के बड़े अंतर से जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गलत फैसला किया। एंडरसन ने आठ ओवर में मात्र छह रन देकर भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों लोकेश राहुल , चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट को पवेलियन की राह दिखाई। तीनों के कैच विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गए। राहुल पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। पुजारा एक रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट ने 17 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए।
ओपनर रोहित शर्मा 105 गेंदों के संघर्ष में मात्र एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाकर क्रैग ओवर्टन की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर पुल खेलने की कोशिश में रॉबिन्सन को कैच दे बैठे। रोहित छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 54 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 56 के स्कोर पर आउट हुए। ओली रॉबिन्सन ने रहाणे का शिकार किया। रॉबिन्सन ने ही ऋषभ पंत को बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
रवींद्र जडेजा को सैम करेन ने अपना शिकार बनाया। लॉर्ड्स में आतिशी पारी खेलने वाले मोहम्मद शमी का खाता नहीं खुला और ओवर्टन ने उनका शिकार कर लिया। इशांत शर्मा आठ रन बनाकर नाबाद रह गए जबकि करेन ने जसप्रीत बुमराह और ओवर्टन ने मोहम्मद सिराज का शिकार कर लिया। बुमराह का खाता नहीं खुला जबकि सिराज तीन रन ही बना सके। बटलर ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके।
एंडरसन के अलावा ओवर्टन ने 14 रन पर तीन विकेट, रॉबिन्सन ने 16 रन पर दो विकेट और करन ने 27 रन पर दो विकेट निकाले।
Exit mobile version