उत्तराखंड के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौजूदा स्थिति यह है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ मैदानी जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जबकि 14 से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि पिछले महीने 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है. हालांकि राहत बचाव का कार्य समाप्त हो गया है. लेकिन मौसम के साथ न देने की वजह से सड़कों के मरम्मत का कार्य में देरी हो रही है. वहीं केदारनाथ धाम यात्रा हेलीकॉप्टर से की जा रही है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त यानी आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिले में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मानसून एक्टिव रहने वाला है. लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में मानसून थोड़ा कम एक्टिव रहेगा. लेकिन लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें