मंगलवार के दिन अगर कर लिए ये 5 काम, तो चंद दिनों में पूरी होगी हर मनोकामना!

खबर शेयर करें -

हिंदू धर्म में जिस प्रकार सोमवार का दिन महादेव को प्रिय है, ठीक उसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा करने के लिए समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली को कलयुग का देवता माना जाता है.

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और बिगड़े काम बन जाते हैं. इस दिन हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय करना फलदायी साबित होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने का विधान है. इन उपायों या टोटकों को करने से व्यक्ति को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी कार्यों में सिद्धि मिलती है. ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन इन 5 उपायों को जरूर करें. आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन से टोटके करें?

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : वीकेंड पर आज और कल यातायात प्लान देखकर ही निकलें, हल्द्वानी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें पुलिस का डायवर्जन प्लान

मंगलवार के दिन क्या उपाय करने चाहिए?

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पान अर्पित करें. इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति को मनचाही सफलता मिलती है. साथ ही सरकारी नौकरी मिलने के योग बनते हैं.

ज्योतिषिय के अनुसार, कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल रहने पर व्यक्ति मांगलिक कहलाता है. इस दोष निवारण अनिवार्य होता है. वहीं, मंगल दोष को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करना चाहिए. लाल मिर्च का दान करने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ी महिला के नाम पर आरक्षित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा से इन दावेदारों के नाम आए सामने

अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन राम परिवार संग बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए. साथ ही पूजा के समय राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस स्तोत्र के पाठ से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और हर काम में तरक्की मिलती है.

अगर आप मनचाही इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें. पूजा के समय हनुमान जी को लाल रंग के फल और फूल चढ़ाएं. साथ ही सिंदूर चढ़ाएं और फिर उसी सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं.

अगर आप अक्सर आर्थिक समस्याओं से घिरे रहते हैं और इस स्थिति से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं तो अपनी खराब आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के इस मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए. यह मंत्र है- ‘ऊँ हं हनुमते नमः’. इस मंत्र का जप करने से धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी को मिली उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पंजाबी समुदाय में खुशी की लहर

मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि भूलकर भी मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें और न ही उधार लें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति खराब होती है और पैसों की तंगी होती है.