पत्नी का खौफनाक खेल: पहले पति की हत्या, फिर खुद की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना

खबर शेयर करें -

राजस्थान के सांचौर जिले में करीब ढाई महीने पहले हुए मर्डर के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार दिया और फिर उसी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करके गुमराह भी करती रही। लेकिन जब एफएसएल रिपोर्ट आई तो उसके आधार पर पुलिस ने मामले में युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

अय्याशी की चाहत में पति का करवा दिया मर्डर

यह भी पढ़ें 👉  बूढ़ी मां को छत पर कपड़ों की आड़ में डाला, ताकि सर्दी में मर जाए. फिर एक ने हाथ पकड़े, दूसरे ने मुंह दबाया और गला घोंटा

पुलिस के अनुसार सांवलाराम कोली ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई नरसीराम की पत्नी लीला देवी का हिमताराम नाम के युवक से अवैध संबंध था। इस बारे में नरसीराम को पता चल चुका था। उसने कई बार इसका विरोध भी जताया। इस मामले को लेकर कई बार पंचों की पंचायत भी करवाई गई लेकिन लीला और उसका प्रेमी दोनों ही नहीं माने। भाई ने शक जताया कि पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा नरसीराम की हत्या की गई हो।

जहर और फिर नींद की गोलियां खिलाकर उतारा मौत के घाट

एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर सामने आया कि लीला देवी और उसके प्रेमी के द्वारा ही नरसीराम की हत्या की गई है। जांच में सामने आया कि पहले नरसीराम को जहर और फिर नींद की गोलियां दी गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने संदेह और पूछताछ के आधार पर हिमताराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पुलिस के पास कोई मजबूत सबूत नहीं था ऐसे में लीला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। लेकिन जब एफएसएल रिपोर्ट आई तो उसके आधार पर पुलिस ने लीला को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सड़क हादसे में वन दरोगा की मौत, घटना के बाद मृतक के परिवार में छाया मातम

हत्या करने के बाद खुद की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

अब पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जब यह हत्या हुई थी इसके बाद लीला देवी ने खुद ने अपने पति की हत्या के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। जिससे कि पुलिस और घरवालों का ध्यान उसे पर न जाए। लीला देवी कई बार रोने का नाटक भी करती। ऐसे में किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ लेकिन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में लीला देवी को गिरफ्तार कर ही लिया।