देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने निकाय आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित जबकि रुद्रपुर समेत कई निगमों को अनारक्षित रखा गया है, इसके साथ ही लालकुआं सीट को पिछड़ी जाति महिला तथा रामनगर को अनारक्षित किया गया है पढे पूरे प्रदेश की सूची
यह भी पढ़ें 👉 बिंदुखत्ता में मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत