हिमालय प्रहरी

आँचल दुग्ध संघ द्वारा उत्तराखंड रजत जयंती पर 9 दिवसीय भव्य आयोजन: 1 से 9 नवंबर तक चलेगा उत्सव

खबर शेयर करें -

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं (आँचल दुग्ध संघ) द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर से 9 नवंबर तक भव्य नौ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में होने वाले इन आयोजनों का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं और आम जनमानस को शुद्ध दुग्ध उत्पादन, पोषण और सहकारिता की भूमिका के प्रति जागरूक करना है।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि इस उत्सव में स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एवं उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े जनहितकारी कार्यक्रम शामिल हैं।


 

🏥 नौ दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा

 

दिनांक कार्यक्रम का विवरण मुख्य उद्देश्य/स्थान
1 नवंबर शुभारंभ दिवस सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय एवं राजकीय महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में मरीजों को निःशुल्क दूध वितरण। संघ मुख्यालय लालकुआं में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
2 नवंबर महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठी रामनगर और कालाढूंगी में महिला समितियों की विशेष गोष्ठियाँ। (मुख्य अतिथि: विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं बंशीधर भगत)
3 नवंबर जनसंपर्क अभियान नए सदस्यों को जोड़ने हेतु व्यापक जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान।
4 नवंबर दुहान कार्यक्रम सभी दुग्ध समितियों के स्तर पर दुहान कार्यक्रम, जिसमें दुग्ध उत्पादन एवं गुणवत्ता सुधार पर चर्चा होगी।
5 नवंबर पशु चिकित्सा शिविर जिले भर में 20 पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन; पशुओं का नि:शुल्क उपचार एवं टीकाकरण।
6 नवंबर साइकिल रेस प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय नैनीताल में 25 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस। (मुख्य अतिथि: विधायक सरिता आर्या)
7 नवंबर उपभोक्ता जागरूकता दिवस विभिन्न विद्यालयों में उपभोक्ता जागरूकता रैली एवं निबंध प्रतियोगिता।
8 नवंबर प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या संघ मुख्यालय लालकुआं में आँचल उत्पादों की प्रदर्शनी, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण समारोह।
9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस मुख्य समारोह नौ दिवसीय कार्यक्रमों का भव्य समापन; उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों एवं कर्मचारियों का सम्मान

 

🥛 मुख्य उद्देश्य

 

  • जागरूकता: शुद्ध दुग्ध उत्पादन, दूध आधारित पोषण और सहकारिता की भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाना।
  • सशक्तिकरण: राज्य की प्रगति, किसानों की भागीदारी और विशेषकर महिलाओं की सशक्त भूमिका को उजागर करना।
  • स्वास्थ्य लाभ: मरीजों को निःशुल्क दूध वितरण और दुग्ध उत्पादकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह उत्सव किसानों, पशुपालकों और महिलाओं की मेहनत को समर्पित है, जो आँचल ब्रांड को उत्तराखंड की पहचान बनाते हैं।

Exit mobile version