राजू अनेजा, काशीपुर। एक तरफ जहां पूरे नगर में साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलते हुए आम जनता को भी अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने नगर को साफ व स्वच्छ रखने का आह्वान किया जा रहा है वही एक पर्यावरण मित्र द्वारा सड़क साफ करने के दौरान झाड़ू से कूड़ा नाली में डालते हुए देख मुख्य नगर आयुक्त का पर हाई हो गया मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय ने उक्त पर्यावरण मित्र के खिलाफ कड़ा एक्शन देते हुए तुरंत ₹100 का चालान कर पर्यावरण मित्रों के साथ ही आम जनता को सफाई का संदेश दिया।
बताते चले की नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर द्वारा विगत समय से सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि पर्यावरण मित्रों द्वारा स्ट्रीट स्वीपिंग के समय कूड़े को नाली में डाला जाता है जिससे कार्य दोगुना हो जाता है साथ ही बरसात के समय नालियां चोक हो जाती है कोई भी पर्यावरण मित्र नालियों मे कूड़ा नही फेंकें । नगर आयुक्त द्वारा सुबह औचक निरीक्षण में देखा गया कि एक महिला पर्यावरण मित्र द्वारा स्ट्रीट स्वीपिंग के साथ कूड़े को नालियों में फेंका जा रहा था जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त को संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एंटी लिट्रिंग और स्पिटिंग एक्ट के तहत चालान करने के निर्देश दे दिए जिस पर एस0 एन ० ए०द्वारा संबंधित पर्यावरण मित्र का ₹100 का चालान कर दिया गया । साथ ही समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कृपया आप लोग भी अपने घर के अपशिष्ट को नालियों में ना बहाएं और नहीं फेकें , अगर इस प्रकार से निगम के किसी क्षेत्र मे पर्यावरण मित्रों द्वारा स्ट्रीट स्वीपिंग के साथ कूड़ा नालियों में फेंका जाता दिखता है तो यथासमय नगर निगम मय फोटोग्राफ सूचित करें । उन्होंने कहा कि नगर को साफ व स्वच्छ रखने में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में अपना प्रयोग सहयोग दें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें