हिमालय प्रहरी

एक छोटी डिवाइस से नॉर्मल नल से मिलेगा शावर जैसा पानी, मात्र 20 रुपये आएगा खर्च, किचन, बाथरूम में होगा फिट

खबर शेयर करें -

किचन और बाथरूम घर की ऐसी जगह हैं जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. दिन में तीन टाइम खाना बनाने के लिए किचन का एक्सेस होता है, और यही वजह है कि ऐसे में खूब बरतन भी गंदे होते हैं.

दिनभर के काम से गंदे बरतन सिंक में भर जाते हैं. फिर आता है इन्हें धोने का काम. अगर किचन के नल में पानी ठीक से न आए तो बरतन धुलने में काफी परेशानी होती है, और काफी समय भी लग जाता है.

इसके कई कारण हो सकते हैं. कई बार हम देखते हैं कि नल से पानी आने की स्पीड थोड़ी कम है. हम सबने कई बार देखा है कि कुछ लोगों के नल से ऐसा पानी आता है जैसे शावर से मिलता है. शावर जैसे पानी के साथ एक अच्छी बात ये है कि अगर पानी का फोर्स कम भी है तो शावर के ज़रिए पानी फैलता है, जिसकी वजह से फोर्स कम होने का उतना ज्यादा पता नहीं चलता है.

शावर वाले नल देखने में भी काफी प्रीमियम लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके किचन या बाथरूम का टैप प्रीमियल लुक दे और इस्तेमाल करने में भी आसानी हो जाए तो बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ 20 रुपये खर्च करने होंगे.

जी हां बाज़ार में कई ऐसे छोटे टैप शावर मिलते हैं, जिनसे घर के टैप को अलग लुक और फील मिलेगा. यहां हम बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिलने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में.

MASHKI 12 टैप शावर को फ्लिपकार्ट पर 265 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दाम में ग्राहकों को टोटल 12 पीस मिल जाएगा. यानी कि एक का दाम करीब 22 रुपये हो जाता है. हालांकि लोकल मार्केट से इसे खरीदेंगे तो आपको 20 रुपये के अंदर भी मिल जाएगा.

इसे फिट करना बहुत आसान है, और खास बात ये है कि इसे लगाने के लिए आपको अपने टैप के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी होगी. इसे किसी भी नल पर बस फिक्स करना होगा, जिसके बाद फुवारे जैसे पानी आने लगेगा. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है.

K KING Anti-Splash: अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो इस कंपनी की छोटी सी एसेसरीज़ को खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि ये नल को 360 डिग्री घुमाने में मदद करेगा. दो पीस की कीमत 246 रुपये है. हालांकि दोनों का काम लगभग बराबर ही है.

Exit mobile version