कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके एम्स के 35 चिकित्सक कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -

दिल्ली: देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 35 चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी चिकित्सक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे। इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की 37 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाई गए। जिसके बाद एम्स के 35 चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। दिल्ली एम्स ने ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद अब पहले से तय ऑपरेशन भी रोक दिए हैं। तय किया गया है कि केवल आपात स्थिति में ही मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़े 👉 गोरापडाव हाथी खाल के बाद लालकुआं में बना एक और माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

गुरुवार को एम्स निदेशक डॉ0 रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हुई बैठक में तय किया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतनी जरूरी है। रोजाना हजारों मरीज कोरोनावायरस से ग्रसित आ रहे हैं। ऐसे में पहले से तय ऑपरेशन को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का निर्णय लिया गया है। बैठक में फैसले के बाद शनिवार से एम्स में ऑपरेशन थियेटर बंद कर दिए जाएंगे। निर्णय लिया गया कि एम्स में उन्हीं मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा जिनकी जान को खतरा है। बता दें कि एम्स प्रशासन ने 2 दिन पहले ही ऑफलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी।