हिमालय प्रहरी

ऐमज़ॉन आफर : 1500 से कम में खरीदें शानदार हीटर, मिनटों में गर्म हो जाएगा आपका रूम

खबर शेयर करें -

सर्दियों का मौसम आ गया है। बीतते दिनों के साथ ठंड़ भी बढ़ रही है। ऐसे में खुद के साथ-साथ रूम और घर को गर्म रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो तबीयत खराब हो सकती है। अगर आप अपने लिए अच्छा रूम हीटर तलाश रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हम आपको इस आर्टिकल में कुछ हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 1500 से कम में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इन सस्ते हीटर की डिटेल…

Maharaja Whiteline Nano Room Heater

Maharaja Whiteline Nano रूम हीटर में कार्बन रोड लगी है। यह रोड रूम को जल्दी गर्म करती है और बिजली की बचत भी करती है। इसकी खूबी है कि यह हीटर की बॉडी को गर्म नहीं होने देती है। इस हीटर को अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 109 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। Canara बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Usha 2 Rod Heater

यह हीटर बिजली की कम खपत करता है। इसमें 2 हीटिंग पोजिशन दी गई हैं। इसमें बच्चों और पेट्स की सेफ्टी के लिए फ्रंट ग्रिल लगाई गई है। इसके साथ ही सेफ्टी टिप स्विच भी दिया गया है। इसकी कीमत 1,249 रुपये है। इस पर 124 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Bajaj RHX-2 Halogen Heater

बजाज के इस हीटर की कीमत 1,299 रुपये है। इस पर 50 रुपये का कूपन और 129 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें दो हीटिंग रोड मिलती हैं। हीटर में दो हीट सेटिंग दी गई हैं। इन्हें यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए हीटर में थर्मल फ्यूज भी लगा है।

Eopora PTC Ceramic Room Heater

EOPORA रूम हीटर में PTC ceramic chip हीटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो रूम को चंद मिनटों में गर्म करने में सक्षम है। इसमें कई हीटिंग मोड मिलते हैं, जिन्हें यूजर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें ओवर-हीटिंग प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। यह हीटर के पलटने पर उसे तुंरत बंद कर देता है। यह हीटर ज्यादा आवाज भी नहीं करता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस पर 200 रुपये का कूपन भी मिल रहा है।

 

Exit mobile version