हिमालय प्रहरी

अप्रैल से जून तक झुलसाएगी भीषण गर्मी, यहां पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट

खबर शेयर करें -

मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी की साफ आंशका जताई है। IMD ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच इस बार 10 से 20 दिन लू की ऐसी मार पड़ने वाली है। जिसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।

बता दें इन दिनो तीन महीनों के दौरान लू के दिनों की संख्या 4 से 8 के बीच रहती है।

इसमें विभाग ने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान देश के मध्य एवं पश्चिमी राज्यों में सर्वाधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। इससे लू के दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस दौरान पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगेगा। आम चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) पहले ही चुनाव में लगे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है।

अब तक 200 से अधिक जिलों ने हीट एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। बाकी जिले भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो ज्यादा गर्मी के कारण नेताओं की जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ कम हो सकती है।

Exit mobile version