हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में एक जून तक बड़ा कोविड कर्फ्यू, देखे नियमो में क्या किये गए बदलाव

खबर शेयर करें -


देहरादून: कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को तीसरे चरण में एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। नए नियम में फल, सब्जी व दूध की दुकानें प्रातः 11 बजे तक खुलेंगे।

यह भी पढ़े- बिन्दुखत्ता वासियों पर पड़ रही है भारी स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी

राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी कमी नहीं है। जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल कर्फ़्यू को आगे बढाने का निर्णय लिया है। जिसमें आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि अब कर्फ़्यू के दौरान फल सब्जी, दूध की दुकानें सुबह आठ से 11 बजे तक खुलेंगी। अभी तक यह अवधि सुबह सात से 10 बजे तक थी। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। बाकी नियम पूर्ववत रहेंगे।

Exit mobile version