ग्रामीण के घर में घुसे कछुए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा

The forest department team rescued the turtle that entered the villager's house and left it in the river

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआ। ग्रामीण के घर में कछुआ घुसने की सूचना पर मौके पर पहुंची तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने कछुआ को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी में छोड़ दिया ।

आपको बताते चलें कि विगत देर शाम वन विभाग की गौला रेंज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खमिया ब्लॉक, खमिया केंद्रीय बीट के अंतर्गत खुरियाखत्ता नम्बर 10 में कवीन्द्र कोरंगा के आवास में कछुआ घुस गया है जिसके बाद तत्काल गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए कछुआ को घर से पकड़कर सुरक्षित ले जाकर कछुओं के प्राकृतिक वास स्थल ढोराडाम में छोड़ दिया गया जिनकी तत्परता को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने वन विभाग टीम की काफी सराहना व्यक्त की ।
इस दौरान रेस्क्यू टीम में वन दरोगा हेम चन्द्र जोशी, वन बीट अधिकारी नीरज सिंह रावत मौजूद रहे ।