देहरादून में मॉक ड्रिल : ISBT पर बम धमाका, MDDA कॉलोनी में मिसाइल हमला..इमारतें हुई धराशाई
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. दोनों देशों के बीच इस वक्त युद्ध की आशंका बनी हुई है. इसी कड़ी में पूरे देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. देहरादून में भी हवाई हमले के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शाम 4:15 बजे के बाद सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल शुरू हुई. कई जगहों पर हाथों से मैन्युअली सायरन बजाए गए तो कई जगहों पर अलग-अलग घटनाओं का अभ्यास किया गया.
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत देहरादून में स्थापित जिला आपदा कंट्रोल रूम से शाम सवा 4 बजे शहर में हवाई हमले की सूचना मिली. जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना पर शहर वासियों को सायरन के माध्यम से अलर्ट करवाते हुए जिले में आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया. वहीं, संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर उपस्थित होने व राहत एवं बचाव कार्य करने के दिशा निर्देश दिए.
देहरादून में आज बुधवार शाम को 4:15 बजे विभिन्न स्थानों पर सायरन और हूटर की आवाजें गूंज उठीं। देहरादून में धारा पुलिस चौकी, लक्खी बाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, एनआइवीएच स्कूल राजपुर रोड, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कालोनी और आइएसबीटी सहित कुल सात स्थानों पर सायरन बजाया गया। सायरन सुनकर लोग चौंक गए और इधर-उधर भागने लगे। सिविल डिफेंस, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने लोगों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी।
कंट्रोल रूम से की गई निगरानी
इस दौरान प्रशासन ने जिले में कई जगहों पर वाहनों को रोका और दुकानों को भी बंद कराया। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफरा-तफरी न मचाएं और संयम के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें। इस बीच कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य जिला स्तर के अधिकारी एकत्रित हुए. जहाँ से उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों के माध्यम से मॉक ड्रिल की गतिविधियों की निगरानी करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान वायरलेस और फोन के जरिए विभिन्न स्थानों पर तैनात टीमों से संपर्क बनाए रखा गया।
मॉक ड्रिल में 10 से 15 लोग हुए घायल
मॉक ड्रिल के दौरान एमडीडीए कालोनी में किए गए मिसाइल हमले में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन से मेडिकल टीम, SDRF और अन्य बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुरक्षा दलों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया। इस मिसाइल हमले में 10 से 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। वहीं देहरादून आइएसबीटी के निकट बम विस्फोट मॉक ड्रिल के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा दलों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं क्षेत्र में दुकानों को बंद कराया गया और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। सुरक्षा दलों ने लोगों से अफरा-तफरी ना मचाने की अपील की और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।