हिमालय प्रहरी

भीषण गर्मी में कंपा देने वाली ठंडक, शिमला बन जाएगा कमरा, ना ड्रिलिंग, ना दीवार में तोड़फोड़, घर ले आयें ये वाले 5 एयर कूलर

खबर शेयर करें -

ग़र्मी के मौसम में सर्दी वाला एहसास पाने के लिए इस समय एक किफायती ऑप्शन के तौर पर आप एक बेहतरीन एयर कूलर को देख सकते हैं, एयर कूलर इस समय आपके लिए सस्ते में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

हम जानते है कि एसी के मुकाबले एयर कूलर बहुत ही कम बिजली की खपत करते हैं, इसके अलावा इनसे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है। इसके विपरीत एसी से आपके घर के बाहर के वातावरण में ज्यादा गर्मी बढ़ने लगती है। अगर आप इन गर्मियों में एक सस्ता और बेहतरीन एयर कूलर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहाँ एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको 5 सबसे बेहतरीन एयर कूलर्स की जानकारी देने वाली है। इस लिस्ट में हमने Amazon India पर उपलब्ध कई एयर कूलर्स की चर्चा की है, इनके प्राइस से लेकर आपको इनके कुछ सबसे दमदार और बेहतरीन फीचर्स के बारे में भी यहाँ जानकारी मिलने वाली है। आइए जानते है कि आखिर आपके लिए 2025 की गर्मियों में कौन से एयर कूलर होने वाले हैं।

Crompton Ozone 88L Desert Air Cooler
कूलिंग क्षमता: 88 लीटर

विशेषताएँ:

यह कूलर आपके घर के बड़े कमरों के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आपको इसके साथ फास्ट कूलिंग के अलावा कम प्राइस में अच्छी डील भी मिल रही है।

Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler
कूलिंग क्षमता: 36 लीटर

विशेषताएँ:

अगर आप इस कूलर को अपने घर में लेकर आते हैं, तो आप इन्हें छोटे या बड़े से कुछ छोटे कमरों में इस्तेमाल कर सकते हैं, यह ऐसे ही कमरों के लिए डिजाइन किया गया है। आपको इसके द्वारा भी बेस्ट कूलिंग अनुभव मिलने वाला है। इसके साथ साथ आपकी बिजली की खपत भी कम हो जाने वाली है।

Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler
कूलिंग क्षमता: 12 लीटर

विशेषताएँ:

इस कूलर को नही आप अपने घर के छोटे कमरों में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आपको इस कूलर के माध्यम से किफायती दाम में बेहतरीन कूलिंग अनुभव मिलता है।

Bajaj DMH90 Neo 90L Desert Air Cooler
कूलिंग क्षमता: 90 लीटर

विशेषताएँ:

अगर आप इस कूलर को अपने घर में किसी खुले स्थान पर या किसी बड़े कमरे में इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको बेहतरीन कूलिंग अनुभव देने वाला है। इसमें बिजली की भी खपत एसी के मुकाबले बेहद कम है और कूलिंग के मामले में आपको यह कूलर गर्मी भी कंपा देने वाली ठंडक दे सकता है।

HAVAI Thunder-75 Air Cooler
कूलिंग क्षमता: 70 लीटर

विशेषताएँ:

इस कूलर को आप छोटे से कुछ बड़े कमरों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह कूलर कम बिजली की खपत के साथ साथ आपको बेस्ट कूलिंग अनुभव देने में सक्षम है।

यहाँ बताया गया हर ऑप्शन आपके घर के लिए इस समय एक बेस्ट एयर कूलर के तौर पर आप सस्ते में देख सकते हैं। इन सभी कूलर की यह भी बड़ी खासियत है कि यह सभी पोर्टेबल एयर कूलर हैं, इसका मतलब है कि आप इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ला ले जा सकते हैं। इसके साथ साथ इनके इंस्टॉलेशन के लिए आपको घर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ और ड्रिलिंग आदि की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Exit mobile version