हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड रजत जयंती सप्ताह का रंगारंग आगाज: शहीदों को नमन और लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती सप्ताह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।


 

🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुति और अवलोकन

 

  • प्रस्तुतियाँ: रजत जयंती सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
  • कलाकार दल: भागीरथी कला संगम मंच, संवेदना समूह, जी भाई जी कला संगम मंच एवं युवा कल्याण विभाग की टीमों ने पारंपरिक लोकनृत्य, लोकगीत एवं वाद्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
  • प्रदर्शनी: रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रेखीय विभागों ने विभागीय स्टॉल स्थापित किए, जहाँ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और कृषि यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अवलोकन किया।

 

💬 अमर शहीदों को नमन और विकास का संकल्प

 

जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने अपने सम्बोधन में:

  • शहीदों को श्रद्धांजलि: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • वाजपेयी जी को स्मरण: उत्तराखंड राज्य की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।
  • संकल्प: उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे संघर्षों की याद दिलाता है और विकास की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प प्रदान करता है।
  • दायित्व: उन्होंने रजत जयंती वर्ष को सर्वांगीण विकास और जनसहभागिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि देवभूमि की गरिमा बनाए रखने के लिए हमें अपने आचरण, कर्तव्य और दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा।

मुख्य विकास अधिकारी जयभरत सिंह ने जनपदवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएँ दीं और जनपद के समग्र विकास हेतु संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।


क्या आप उत्तराखंड स्थापना दिवस या रजत जयंती सप्ताह से जुड़ी किसी और खबर के बारे में जानना चाहेंगे?

Exit mobile version