हिमालय प्रहरी

हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज की फेसबुक आईडी का क्लोन बना कर मित्रो से पैसे मांग रहे हैं साइबर ठग

खबर शेयर करें -

लालकुआं: साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज को अपना निशाना बनाते हुए उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लिया। और उनके दोस्तों से पैसों की डिमांड की जा रही है। मित्रो द्वारा पता चलने के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा फेसबुक वॉल पर ठगों से सावधान रहने की अपील करते हुए किसी को भी पैसे नहीं भेजने को कहा है।

यह भी पढ़े: लालकुआं में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

वर्तमान समय में साइबर ठग सोशल मीडिया व ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं। इसी क्रम में साइबर ठगों ने हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद की फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लिया। जिसके बाद फेसबुक मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मित्र सूची में जोड़ा गया। और उनके मित्रों से फेसबुक मैसेंजर द्वारा पैसों की डिमांड की जा रही है। साइबर ठगों द्वारा उनके कई मित्रों से पैसों की डिमांड की जा रही है। सोमवार को जब इसकी सूचना चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद को मिली तो उन्होंने अपने फेसबुक आईडी पर मित्रों को सतर्क करते हुए अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें उन्होंने साइबर ठगों से सावधान रहते हुए कहा है कि वह किसी को भी पैसे न भेजे।

Exit mobile version