हिमालय प्रहरी

बेटी ने पहले ब्‍वॉयफ्रेंड संग टूटकर किया प्‍यार, फिर झगड़कर कर ली कट्टी, लाडो का पागलपन बाप की जेब पर पड़ा भारी

खबर शेयर करें -

सिंगूर की रहने वाली युवती को एक लड़के से प्‍यार हो गया. दोनों में पहले दोस्‍ती हुई, जो धीरे-धीरे वो प्‍यार में बदल गई. युवक अपनी प्रेमिका के साथ सभी हदों को पार करना चाहता था.

वो काफी हद तक ऐसा करने में कामयाब भी रहा. लड़की प्‍यार में इस कदर खो चुकी थी कि उसने अपनी सुद-बुध खो दी थी. उसने युवक की किसी भी शरारत का विरोध नहीं किया. बेटी की इन्‍हीं गलतियों का खामियाजा उसके माता-पिता को भी भुगतना पड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत के आधार पर अब जांच को तेज कर दी है.

युवती का कहना है कि युवक मोबाइल पर फोटो खींचने का शौकीन था. उसने कई प्राइवेट मूमेंट की फोटोज खींच ली थी. बाद में यही चीजें युवती को भारी पड़ी. दोनों के रिश्‍तों में दूरियां बढ़ने लगी. आरोप है कि युवक उसके मोबाइल में मौजूद इन्‍हीं तस्‍वीरों को लीक करने की बात कहकर पूर्व प्रेमिका को ब्‍लैकमेल करने लगा. यह युवती उसके जाल में फंसती चली गई और धीरे-धीरे कर घर का कीमती सामान लुटवाती चली गई. युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसका पूर्व प्रेमी नकदी और सोने के जेवरात मांगने लगा. नहीं देने पर उसने इन फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की बात कही. युवती का घर जंगीपारा में है और युवक लंबे समय से दुबई में सोने-चांदी का काम कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक इस युवक को अरेस्‍ट कर लिया गया है. टीवी-9 बांग्‍ला की रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने अपने पर लगे आरोपों को खारिज किया है.

पिता को लगा चूना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती की मुलाकात सिंगूर के युवक से कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. दिनों-दिन उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं. आरोप कि युवक ने है कि प्राइवेट मूमेंट युवक ने उसकी तस्वीर खींच ली थी. फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी. सबसे पहले उसने 50 हज़ार रुपये ऐंठ लिए. बाद में उसने कथित तौर पर करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने के जेवर लूट लिए. आरोप है कि युवक इसके बाद भी नहीं रुका. वो आगे भी पैसों की डिमांड करने लगा. गुरुवार को युवती ने युवक को फिर से तारकेश्वर के पियासरा इलाके में मिलने के लिए बुलाया. मिलते ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस के बाद युवती ने पुलिस को मौके पर बुलाया. अंत में युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति को उसी दिन चंदननगर उपजिला न्यायालय भेज दिया गया.

Exit mobile version