सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर पानी मांगने वाली कोरोना संक्रमित युवती की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : कोरोना काल में अस्पतालों में स्थितियां बिगड़ने लगी है। लोग उचित व्यवस्था न होने पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार शाम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती युवती द्वारा पानी मांगने का वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद एक बार फिर व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए। इधर वायरल वीडियो में पानी की मांग करने वाली युवती की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
यह भी पढे 👉 कोरोना से बिन्दुखत्ता में एक व बरेली रोड में दो मौत, 11 मिले कोरोना संक्रमित
इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो में देवलचौड़ निवासी 29 वर्षीय एक युवती पानी डोनेट करने की मांग कर रही है। युवती को 17 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एसटीएच में भर्ती कराया गया था। जिसमे युवती कह रही है “मैं सुशीला तिवारी से कोविड सर्वाइवर बोल रही हूं यहां पर कल रात से पीने का पानी खत्म है। प्लीज पैक्ड पीने का पानी डोनेट करें जल्द से जल्द, सब परेशान हैं।” ऑक्सीजन मास्क पहने हुए युवती वेंटिलेटर में थी। युवती द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सुशीला तिवारी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो को देख कर लग रहा है कि अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण युवती को पानी मांगने का वीडियो बनाना पड़ा। जबकि स्वास्थ्य महकमा व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के दावे कर रहा है।