मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अमले के साथ पंतनगर से बाजपुर दौराहे तक बस में सफर कर, चल रही तैयारियों का भी जायजा लेने के साथ ही बस यात्रा का भी अनुभव लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद में चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तैयार की गई कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान मंडलायुक्त दीपक रावत व जिलाधिकारी युगल किशो पंत ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, सीडीओ विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र कांडपाल, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, प्रबंध निदेशक मंडी आशीष भटगाई, पीडी एनएचएआई योगन्द्र शर्मा, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी एमपीएस रावत, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें