हिमालय प्रहरी

दोस्त की नाबालिक बेटी से छेड़छाड़ करते हुए किया प्यार इजहार, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: राजपुरा निवासी व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने ई रिक्शा चालक दोस्त की 13 वर्षीय नाबालिक बेटी से प्यार का इजहार कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। ई रिक्शा चालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार राजपुरा निवासी व्यक्ति ई-रिक्शा द्वारा क्षेत्र के बच्चों को कोचिंग ले जाने वह लाने का कार्य करता है। गत मंगलवार को उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था तो उसने अपने ई रिक्शा चालक दोस्त से बच्चों को कोचिंग छोड़ने व लाने को कहा। इस दौरान ई रिक्शा चालक के दोस्त ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को कोचिंग का रास्ता दिखाने के लिए ई रिक्शा में बैठा लिया। आरोप है कि बीरशिवा स्कूल के पास नाबालिग बालिका के पिता के दोस्त ने शराब के नशे में उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उससे प्यार का इजहार करने लगा। उस समय दो नाबालिग बालिका ने कुछ नहीं कहा लेकिन घर आकर उसने अपने परिजनों को सारी बात बता दी। जिस पर नाबालिग के पिता ने पुलिस में मामले की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक दीपा जोशी ने बताया की ई रिक्शा चालक के दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version