हिमालय प्रहरी

कार के खाई में गिरने से चालक की मौत, चार अन्य घायल

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: सल्ट तहसील के पीतल नगरी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, और कार में सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु रामनगर चिकित्सालय भेजा है।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में घट रहा है कोरोना का ग्राफ, आज मिले मात्र 1156 कोरोना संक्रमित

मंगलवार को मेहरबान सिंह पुत्र राम सिंह (60) निवासी बूढ़ाकोट सल्ट ब्लॉक अपनी कार संख्या डीएल 5सीएफ – 4117 से चार अन्य लोगो के साथ रामनगर को निकला। मरचूला भौनडांडा आंतरिक रोड पर पीतल नगरी के पास तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पहाड़ी पर टकराने मकई करवट लेने के बाद कार चालक मेहरबान सिंह मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कार सवार हरीश सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी बूढ़ाकोट, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी पत्नी हिम्मत राम निवासी भैंसिया गंगाश्री तथा जगतराम पुत्र राजाराम भौनडांडा घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत व राजस्व उपनिरीक्षक कौशल चौहान राहत व बचाव दल लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचा कर उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय भिजवाया। जबकि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version