एक माह पूर्व हुई थी शादी, आज रेलगाड़ी से कटकर हुई मौत
केलाखेड़ा, काशीपुर: केलाखेड़ा के पास लालकुआं से काशीपुर जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से नवविवाहिता की मौत हो गई है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है। रेलवे पुलिस बल द्वारा महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार केलाखेड़ा के बेरिया दौलत निवासी मदन सिंह की 28 वर्षीय पुत्री राधा का 1 माह पूर्व गूलरभोज क्षेत्र के भटभोज निवासी सुरेश सिंह से शादी हुई थी।लगभग एक माह पूर्व हुई थी। 3 दिन पूर्व राधा अपने पति के साथ अपने मायके बेरिया दौलत आई हुई थी। मंगलवार की सुबह वह घर से निकली। इस दौरान वह लालकुआं से काशीपुर जा रही है रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, चौकी इंचार्ज बेरिया मनोहर चंद व आरपीएफ के एएसआइ अरविंद मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। नवविवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें