हिमालय प्रहरी

अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त डंपर सीज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त (01) डंपर सीज।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में गोला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम द्वारा हाइडिल के पास से उप खनिज ले जाते हुए एक वाहन को उप खनिज जांच हेतु रोका वाहन के चालक द्वारा सत्येंद्र कुमार तोमर के पट्टे की MM11 दिखाई गई जिसमें दिनांक 24.05 2021 की 75 कुंटल की रॉयल्टी UK 04CA 8557 की कटी थी इसकी वैधता दिनांक 24.05 2021 को 9:45 : 21 PM पर खत्म हो गई थी ,उपखनिज लदे वाहन का कांटा कराने पर वाहन में 96.60 कु0 उपखनिज लदा पाया वाहन को बिना वैध प्रपत्र के उप खनिज अभिवहन करने के अपराध में उक्त वाहन के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 जनता को बटेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा, लालकुआं में दिया प्रशिक्षण
टीम में प्रमोद बिष्ट उपराजिक, भुवन त्रिपाठी व0द0, दिलीप मेवाड़ी व0द0 राजेंद्र पालीवाल व0आ0, एंव शिव सिंह वाहन चालक थे।

Exit mobile version