यूरोप में धूम मचा कर लौटी हल्दूचौड़ की बेटी का स्वागत

लालकुआं। मोंटनेग्रो यूरोप में विगत दिनों आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में जिला नैनीताल के हल्द्वानी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा जयपुर खीमा के धनपुर गांव की निवासी लक्की राणा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 64 किलो भार ग्रुप के फाइनल मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया था। विदित हो कि ग्राम सभा जयपुर खीमा के धनपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह राणा व मीना देवी की बेटी लक्की राणा यहां हल्दूचौड़ के खष्टी देवी इंटर कालेज में कक्षा 12 में अध्यनरत है, और वह इस समय यूरोप में ही ट्रेनिंग ले रही है, एक सप्ताह के लिए वह अपने घर पहुंची हुई है फिर उन्हें वापस ट्रेनिंग में जाना है। इस उपलब्धि के बाद जब वह पहली बार अपने घर पहुंची तो उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। लक्की राणा के घर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने उन्हें व उनकी माता को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया व उनका स्वागत किया। साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी। इस दौरान इंदर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, कैलाश बमेटा, मोहन दुर्गापाल सहित कई गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें