हिमालय प्रहरी

एक्सक्लूसिव न्यूज़, कभी नही बुझती है धौराडाम की कच्ची शराब भट्टियां, अलीगढ़ में 108 की मौत के बाद भी नही ले रहे है सबक

खबर शेयर करें -


—अकेले लालकुआं पुलिस ने एक माह में पकड़े 35 शराब तस्कर
—यूपी के अलीगढ़ हादसे से भी नही जाग रही है उत्तराखंड पुलिस
लालकुआं:
………………………….
पिछले एक पखवाड़े के भीतर यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब से 108 लोगों की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लेकिन उत्तराखंड पुलिस अभी भी लापरवाही बनी हुई है। उधम सिंह नगर के किच्छा के धौराडाम व आसपास के क्षेत्र अवैध कच्ची शराब उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनते जा रहा है। यहां निर्मित कच्ची शराब को तस्करी कर नैनीताल व उधम सिंह नगर के कई क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है। पुलिस यहां से शराब तस्करी करने वालों को तो पकड़ लेती है लेकिन इस कारोबार की जड़ शराब बनाने वालों पर पर अंकुश लगाने में पुलिस हमेशा से नाकाम रही है। यही नही कोरोना की पहली व दूसरी लहर में लगे लॉक डाउन में भी यहां की भट्टियों की आग कभी नही बुझी।
गौला व नंधौर नदी के साथ ही नैनीताल जनपद का गरीब तबका धौराडाम में निर्मित कच्ची शराब का प्रमुख उपभोक्ता बाजार बनते जा रहा है। तस्कर धौराडाम से शराब लाकर इन क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब मजदूर वर्ग में आपूर्ति करते हैं। पता चला है कि धौराडाम व आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले राय सिख जाति के लोग वर्षों से अपने घरों, खेतों व जंगल के किनारे भट्टी बनाकर कच्ची शराब बनाते हैं। जिसके बाद तस्कर यहां निर्मित कच्ची शराब को लाकर गरीब मजदूर तबके वाले क्षेत्रों में आपूर्ति करते है। कच्ची शराब की बेतहाशा तस्करी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में अकेले बिंदुखत्ता व हल्दूचौड़ क्षेत्र के गौला नदी के तटवर्ती क्षेत्रों से सैकड़ों लीटर शराब के साथ 35 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कई बार पकड़े जाने के बावजूद नही छोड़ रहे है शराब तस्करी

लालकुआं: शराब तस्करी में बंद होने वाले तस्कर लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठाते हुए इस कारोबार को छोडऩा ही नही चाह रहे है। दरअसल पुलिस शराब तस्करों को पकड़ कर आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर देती है। लेकिन तस्कर लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठाकर छूट जाते है। और दुबारा से तस्करी में लग जाते है। कुछ तस्कर तो ऐसे है जो कई बार पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके है। लेकिन वह इस कारोबार को छोडऩा ही नही चाहते है।

बढऩे लगा है अवैध अंग्रेजी व मिलावटी शराब का कारोबार
लालकुआं: लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब की दुकानों के बंद होने के कारण अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। पता चला है कि बिंदुखत्ता के काररोड व अन्य कई क्षेत्रों में अंग्रेजी व मिलावटी शराब की भारी तस्करी की जा रही है। लेकिन पुलिस आज तक उस व्यक्ति को पकडऩे में सफल नहीं हो पाई है।

धौराडाम कोतवाली क्षेत्र से बाहर पड़ता है। कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। रोजाना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
संजय कुमार, कोतवाल, लालकुआं

Exit mobile version