हिमालय प्रहरी

लोकसभा चुनाव के बाद धामी मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक, दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

खबर शेयर करें -

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को दोपहर एक बजे से सचिवालय में होगी। लगभग तीन महीने बाद हो रही बैठक में नगर निकायों में आरक्षण के लिए एक्ट में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लग सकती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी.  राज्य कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पर लग सकती है. 8 दिसंबर को होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

इन पर लग सकती है मुहर

बैठक में शहरी विकास, आवास, कार्मिक , वित्त, राजस्व, नियोजन उच्च शिक्षा से संबंधित विभागों के प्रस्तावन आ सकते हैं.  निकायों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए एक्ट में परिवर्तन का प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है.  विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए सेवा आयोग वर्ग में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.  उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में गरीब बालिकाओं की शादी की योजना पर भी धामी कैबिनेट मंथन कर सकती है.

बैठक में वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, कृषि व कृषक कल्याण, शहरी विकास, राजस्व, महिला सशक्तीकरण समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों पर निर्णय लिए जाएंगे। इससे पहले पुष्‍कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले गत मार्च माह में हुई थी।

आचार संहिता लागू होने के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 भी प्रारंभ हुआ। ऐसे में विभागों में बजट खर्च में तेजी लाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा संभावित है।

Exit mobile version