हिमालय प्रहरी

खटीमा वन रेंज में बाघ के हमले से चार माह के हाथी के बच्चे की मौत, शव बरामद

खबर शेयर करें -

खटीमा (ऊधमसिंह नगर): उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा वन रेंज में बाघ के हमले में मारे गए हाथी के चार माह के नर बच्चे का शव सोमवार को बरामद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, यह शव करीब 10 दिन पुराना था।


 

🔎 घटना और वन विभाग की कार्रवाई

 

  • स्थल: वन रेंज के तहत हाथी गलियारे में कक्ष संख्या आठ
  • शव की स्थिति: शव करीब 10 दिन पुराना था।
  • कार्रवाई: ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वनकर्मी और पशु चिकित्सक घटनास्थल पर पहुँचे।
  • पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार: मृत हाथी के बच्चे का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया गया और उसे वन क्षेत्र में ही दफना दिया गया।

 

🐅 बाघ के हमले को दुर्लभ घटना बताया

 

खटीमा की उप प्रभागीय अधिकारी (एसडीओ) संचिता वर्मा ने इस घटना को दुर्लभ बताया।

“क्षेत्र में हाथियों की नियमित आवाजाही रहती है और ऐसे में वहाँ बाघ का हमला होना एक दुर्लभ घटना है।”

— संचिता वर्मा, एसडीओ, खटीमा

वन विभाग द्वारा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आसपास के क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version