हिमालय प्रहरी

कुंभ मेले में राशन नहीं मिलने से संतों में रोष

खबर शेयर करें -

20 अप्रैल 2021 मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष युवा इंटक ने श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय को स्मार्ट राशन कार्ड को आम जनता तक जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया, जिससे आम जनता इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य में सस्ते राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे, उत्तराखंड में भी एक देश एक राशन कार्ड की योजना का लाभ सभी को उपलब्ध कराया जा सके उत्तराखंड सरकार एक देश एक राशन कार्ड योजना की गंभीरता से लेते हुए आम जनता तक योजना का लाभ उपलब्ध कराएं, श्रीमती मंजू रानी प्रदेश अध्यक्ष इंटक ने कहा, दूसरी और देखें उत्तराखंड सरकार तो राज्य खदान योजना के तहत राशन कार्ड में 20 किलो खाद्यान्न तथा अब 800 ग्राम चीनी की जगह 2 किलो मिलेगी, लेकिन उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा की yellow card, white card aur pink card पर कितना राशन उपलब्ध कराया जाएगा।  वही वीना कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ने कहा की 17 अप्रैल 2021 को अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित खबर से जानकारी मिली कि कुंभ मेले में राशन नहीं मिलने से संतों में रोष है ।

यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड में आज मिले 3012 नए कोरोना संक्रमित 

चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि शवरानद प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुंभ मेले में आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और संतों के लिए 25 क्विंटल राशन मंजूर किया है। पर उन्हें केवल 8 कुंतल ही उपलब्ध कराया जा रहा है साथ में श्रीमती लांबा जी और आदि मौजूद थे।

Exit mobile version