उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के तहत, सोमवार शाम जिला प्रशासन की ओर से हरकी पौड़ी पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
🪔 हरकी पौड़ी पर विशेष आयोजन
- शुभारंभ: सोमवार को ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी में सायं गंगा आरती के दौरान 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
- प्रतिनिधित्व: जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा माँ गंगा की आरती में शामिल हुए और प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली एवं प्रगति के लिए प्रार्थना की।
- उपस्थिति: इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पुरोहितगण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु शामिल रहे।
🎨 ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम
राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर एवं ऑडिटोरियम में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- उद्घाटन: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- प्रदर्शनी: जिलाधिकारी ने ऋषिकुल परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया।
- प्रस्तुतियाँ: छात्र-छात्राओं द्वारा योग, आसन, योग डांस एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड किसान संकट: बेटी की शादी सिर पर, धान न बिकने पर हताश किसान ने ढेर में लगाई आग
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निर्देशक नलनीत घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
