हल्द्वानी : यहां रजाई गद्दों की दुकान में आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, शार्ट सक्रिट हो सकता ही कारण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां रजाई गद्दों की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग ने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक वनभूलपुरा थाने के सामने सोमवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अशरद की रजाई गद्दों की दुकान में आग धधक गई. इससे दुकान में रखे गद्दे और अन्य सामान जल गए. कुछ ही देर में आग पड़ोसी की दो दुकानों तक जा पहुंच, जिस पर लोगों ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया है. इसीलिए दोनों दुकानों को कम नुकसान हुआ है. लेकिन रजाई गद्दे की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, नए नियम 1 मई 2025 से लागू

घटनास्थल पर पहुंचे सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां बुलानी पड़ी थी. चार गाड़ियों की मदद से ही आग को बुझाया गया. राहत की बात ये है कि इस हादसे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव

वहीं, आग लगने के कारणों पर सीएफओ गौरव किरार ने कहा कि आग कैसे लगी इस बारे में अभीतक पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगी की दुकान में आग कैसे लगी. प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सक्रिट लग रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली गौला नदी का जल स्तर मात्र 106 क्यूसेक पर आया, पानी कम होने से नहरें रोस्टर से चलाई जा रही
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad