हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: महानगर में अज्ञात युवकों ने युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
महानगर के कलावती कालोनी चैराहे पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुवा मिला। युवक को लाठी डंडों से पीटा गया था। आसपास के लोगों द्वारा युवक को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त भागीरथ सुयाल उम्र 38 वर्ष के रूप में की गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। इधर मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही हत्यारोपी पुलिस के हिरासत में होंगे।

Exit mobile version