उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मेरठ में मुस्कान और साहिल द्वारा किए गए सौरभ हत्याकांड की चर्चा अभी शायद ही लोग भूला पाए होंगे कि यूपी के बलिया में ऐसा ही एक और हत्याकांड हो गया।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी पति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पति के शरीर को 6 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया और सिर को घाघरा नदी में बहा दिया।
पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए सबसे पहले आरोपी पत्नी को पकड़ा और फिर सहयोगी प्रेमी को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अभी तक मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अभी भी फौजी की सिर की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों ने इस वारदात को 9 मई की रात अंजाम दिया था और अगले दिन पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पत्नी के 19 साल छोटे प्रेमी से थे अवैध संबंध
पुलिस की जांच में पता चला है कि पत्नी का 19 साल छोटे प्रेमी के साथ अवैध संबंध था और प्रेमी ने ही इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। जब पत्नी ने अपने प्रेमी को अपने हाथ के जख्म दिखाए, जो उसके पति ने दिए थे, तो प्रेमी को गुस्सा आ गया और तभी नाराज प्रेमी ने उसकी मौत की कहानी रच दी।
घाघरा नदी में गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी माया देवी, प्रेमी अनिल यादव और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी भी फौजी के सिर की तलाश में घाघरा नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया ‘मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।’
बहादुरपुर मोहल्ले में रहने वाले देवेंद्र राम (62) बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) से रिटायर हुए थे। 28 साल पहले उनकी शादी माया देवी (44) से हुई थी। दोनों की 3 बेटियां और 1 बेटा है। बड़ी बेटी जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। एक बेटी नोएडा में रहकर नौकरी करती है। छोटी बेटी कोटा में NEET की तैयारी कर रही है। बेटा भी पढ़ाई कर रहा है।
अनिल यादव को मिलने बुलाती थी माया
देवेंद्र नौकरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे। देवेंद्र का एक घर खेजूरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में भी है। रिटायर होने के बाद भी देवेंद्र ज्यादातर गांव वाले घर में रहते थे। लेकिन, माया शहर वाले घर में अकेले ही रहती थी। इसी बीच, करीब 4 साल पहले माया की प्रेमी अनिल यादव (23) से मुलाकात हुई। जल्द ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। अनिल अक्सर देवेंद्र के नहीं होने पर माया के घर पर ही रहता था। अनिल यादव ट्रक ड्राइवर है। वह बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव का रहने वाला है।
धीरे-धीरे यह बात मोहल्लेवालों को पता चल गई। फिर कुछ ही दिनों में देवेंद्र और उनके बच्चों को भी माया के अफेयर के बारे में पता चल गया। अनिल को लेकर घर में अक्सर खूब झगड़ा होता रहता था। देवेंद्र कई बार माया की पिटाई भी कर देते थे। इससे माया काफी परेशान रहती थी। इसी बीच उसने अनिल के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया।
9 मई को देवेंद्र की छोटी बेटी सुप्रिया कोटा से आ रही थी। वह उसको लेने गांव वाले घर से स्टेशन गए थे। जब देवेंद्र काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिवारवालों ने माया से उनके बारे में पूछा। लेकिन माया ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार कर दिया। उसने कहा कि देवेंद्र शहर वाले घर नहीं आए हैं। जबकि देवेंद्र को माया ने ही घर बुलाया था।
फौजी देवेंद्र को कोल्डड्रिंक में मिलाकर दिया जहर
माया ने पुलिस को बताया कि, 9 मई को मैंने अनिल को अपने घर बुलाया। वह अपने साथ मिथलेश और सतीश को भी ले आया। हम लोगों ने मिलकर देवेंद्र की हत्या करने का प्लान बनाया। इसके लिए मैंने देवेंद्र को फोन कर शहर वाले घर बुलाया। इस पर देवेंद्र घर आ गया। पहले हम लोगों ने आपस में बातचीत की। फिर देवेंद्र को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
इससे देवेंद्र पूरी तरह बेहोश हो गया। इसके बाद हम चारों लोगों ने मिलकर चाकू से देवेंद्र के टुकड़े कर दिए। फिर इन टुकड़ों को रात में ही ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। हम लोग घर से करीब 38 किलोमीटर दूर गए। इसके बाद हाथ-पैर खरीद गांव के एक बगीचे में फेंक दिए। फिर धड़ वहां से 500 मीटर दूर एक कुएं में डाल दिया। इसके बाद सिर घाघरा नदी में बहा दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें