नवीं की वार्षिक व 10वीं के मासिक अंकों के आधार पर प्रोन्नत किये जायेंगे हाई स्कूल के छात्र, पढ़े पूरी रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त हुई दसवीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने के लिए मानक तय करने शुरू कर दिए है। जिसके तहत 10 वी के छात्र छात्राओं को नवीं में मिले अंकों के आधार पर दसवीं में नंबर दिए जाएंगे। जिसके लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा इन दिनों विद्यालयों से छात्रों की नवीं व दसवीं में आतंरिक मूल्यांकन के अंकों की डिटेल मांगी है।

यह भी पढ़े- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की कवायद शुरू, जिलाधिकारी नैनीताल ने बनाई यह रणनीति

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हाई स्कूल की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस बार उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की दसवीं में 148355 व 12 वीं में 122184 छात्र पंजीकृत हैं। परिषद द्वारा हाई स्कूल के छात्रों को प्रमोट करने के लिए राज्य भर के विद्यालयों से छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया शिक्षण कार्य, बनाए गए प्रोजेक्ट वर्क, आतंरिक मूल्याकंन व गृह कार्य व कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा में छात्र को मिले प्राप्तांक व उपस्थिति, दसवीं में मासिक परीक्षा में मिले छात्रों के प्राप्तांक समेत अनेक बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। जिसके आधार पर ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।