हिमालय प्रहरी

हिस्ट्रीशीटर गोपालपुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

पंतनगर: नगला निवासी हिस्ट्रीशीटर गोपाल पुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव नगला बाईपास के पास जंगल में बरामद किया गया। शव के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे चरवाहों ने नगला बाईपास के पास जंगल में एक शव देखा। युवक के सिर में छह-सात इंच का गहरा घाव मौजूद था। जिससे खून निकल कर जम चुका था। उन्होंने इसकी सूचना नगला बाईपास स्थित दुकानों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की तफ्तीश में युवक की पहचान नगला बाईपास निवासी गोपाल पुरी पुत्र स्व. बच्च पुरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा करना चाहा तो युवक की मां व उसका भाई पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। जिसपर एसओ मदन मोहन जोशी व सीओ अमित कुमार घटनास्थल पर पहुच गए हैं। जिन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवक पूर्व में हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। जिसके खिलाफ पंतनगर, लालकुआं समेत कई थानों में हत्या, मारपीट, फायरिंग वह अवैध खनन के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Exit mobile version