कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऋषिकेश एम्स ने लिया यह निर्णय

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऋषिकेश एम्स अस्पताल द्वारा कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए 80 बैड रिजर्व कर दिए हैं। वर्तमान समय मे अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 57 कोरोना मरीज भर्ती हैं।

यह भी पढ़े 👉 आज 10 अप्रैल को इन राशि वाले लोगो को अपने करियर से जुडी अच्छी खबर मिलेगी

राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 1 सप्ताह में तो यह गति और तेज हो गई है। जिसके बाद सरकार भी इसके रोकथाम के लिए तेजी से प्रयास करने लगी है। लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन ने भी इस महामारी से निपटने के लिए फिर से तैयारियों को शुरू कर दिया है। एम्स प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। एम्स प्रशासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए जहां बदलाव किए हैं उन्हें मरीजों के लिए आरक्षित बड़ों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बड़ी है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को यह संख्या मात्र 16 थी, जो कि 9 अप्रैल को 57 पहुंच गई है। जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए 80 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें से 20 बेड आईसीयू सुविधा वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह में जांच हेतु कोविड सैम्पलिंग की रफ्तार ने भी तेजी पकड़ी है। एक अप्रैल को एम्स में कोविड के 791 सैम्पल लिए गए। इनमें 21 सैम्पल पाॅजिटिव पाए गए जबकि 9 अप्रैल को लिए गए 1468 सैम्पल में से 80 सैम्पल पाॅजिटिव आए हैं।
उधर संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहले ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक था। जबकि अब ओपीडी मरीजों का पंजीकरण सुबह 11 बजे तक ही किया जाएगा।