हिमालय प्रहरी

पति ने किया पत्नी का अपहरण, दोस्तों ने की छेड़खानी; सामने आया अजीब-सा केस

खबर शेयर करें -

बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला ने अपने ही पति पर चलती कार में अपहरण करने का केस दर्ज कराया है. आरोपों के मुताबिक अपहरण के दौरान चलती कार में उसके साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया.

पीड़िता के मुताबिक कार के अंदर चार ऐसे लोग थे जो कि उसके पति के दोस्त थे. वे सभी उसके साथ गलत हरकतें कर रहे थे और धमकी दे रहे थे.

पूरे मामले की बांदा पुलिस ने भी पुष्टि की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और चारों लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि पहले से चल रहे दहेज प्रताड़ना के मामले के चलते उसके साथ यह खतरनाक साजिश रची गई.

दवा देने जाने के दौरान किडनैप

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल का कहना है कि उसके पास एक महिला शिकायती पत्र लेकर गुहार लगाने गई थी. शिकायती पत्र के मुताबिक 10 अगस्त की शाम करीब 7 बजे वह मेडिकल स्टोर में ब्लड प्रैशर की दवा लेने जा रही थी. वहां से लौटने के दौरान रात करीब 9 बजे उसके पति और साथ में चार हथियार बंद बदमाश नहरिया बाईपास पर गाड़ी लेकर खड़े थे.

जान से मारने की दी धमकी

महिला के मुताबिक उसी दौरान उसके ऊपर स्प्रे छिड़कर उसे बेहोश कर दिया गया. बाद में जब उसे होश आया तो पता चला कि वह गाड़ी के अंदर है और उसके हाथ तथा मुंह बंधे थे. पुलिस के मुताबिक गाड़ी के अंदर उसके साथ छेड़खानी भी की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई.

आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा

महिला के शिकायती पत्र के मुताबिक उसका पति बिल्डिंग मटेरियल का ठेकेदार है. अदालत में दहेज और तलाक का मुकदमा चल रहा है. घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया गया है.

आरोपियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक बांदा ने संबंधित थाना क्षेत्र अधिकारी को बुलाकर एक टीम भी गठित की है. पुलिस ने कहा कि आरोपी कितना भी पॉवरफुल क्यों न हो, उसे छोड़ना नहीं जाएगा, गंभीर धाराओं में जेल जाना ही पड़ेगा.

Exit mobile version