हिमालय प्रहरी

पति ने अपनी पत्नी का गुस्से में बौखलाकर गंजा कर दिया, सिर पर कपड़ा बांधकर मायके भागी घर की बहू…क्यों?

खबर शेयर करें -

महिला की सुंदरता उसके बालों से भी होती है अगर कोई आपके बालों पर अपना गुस्सा जाहिर करे तो आपको कैसा लगेगा? एक अजीब वारदात उत्तर प्रदेश में घटित हुई है। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई थाना में अपने पति राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

महिला ने किया था पति की गाली का विरोध

पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि औराई थाना के बड़ा सीयुर गाँव के निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात एक बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज़ से बबीता का मूंड दिया।

सिर को कपड़े से ढककर मायके गयी महिला

राय ने बताया कि घटना के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को उसकी माँ अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढककर उसे मायके ले आई। उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version