हिमालय प्रहरी

15 लाख की स्मैक के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर: गदरपुर क्षेत्र में पति पत्नी मिलकर युवाओं को स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों का आदि बना रहे थे। सटीक सूचना पर पुलिस ने पति पत्नी को 54.51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े 👉 कल से गौला नदी से उपखनिज चुगान बंद, अपने वतन को लौटने लगे मजदूर
रविवार को सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने गदरपुर के वार्ड नंबर एक स्थित एक घर में छापा मारा। जहां पर पुलिस टीम ने शाकिर उर्फ नकटा पुत्र सनवर व उसकी पत्नी शाईन को स्मैक की बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 15 लाख रुपए की कीमत की 54.51 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से बेची गई इसमें के करीब डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए है। जबकि इसमें को तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सिल्वर फाइल रोल भी बरामद किया। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी काफी समय से स्मैक का कारोबार कर रहे हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version